अपर्णा : मुझे कैप्री ग्लोबल कैपिटल पर एक साल के लिहाज से फंडामेंटल नजरिया जानना है।
Expert Shomesh Kumar: गैर बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) का अच्छा समय ब्याज दरों में कटौती शुरू होने के बाद आयेगा। इन कंपनियों पर पाबंदी कम होती है और पहुँच ज्यादा होती है। मौजूदा स्तर पर मुझे से स्टॉक हर मापदंड से महँगा लग रहा है। इस स्टॉक में 237 रुपये के नीचे बंद होने पर दिक्कत शुरू हो जायेगी और 225 रुपये के नीचे जाने पर इसमें निकलने पर विचार करना चाहिए।
(शेयर मंथन, 12 मार्च 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)