डॉ. अंतरप्रीत सिंह, पटियाला : एलांटास बेक इंडिया में काफी लंबी अवधि के लिए निवेश करना कैसा रहेगा?
Expert Shomesh Kumar: ये कंपनी स्पेशलिटी केमिकल बनाती है और इस क्षेत्र में असमान परिस्थितियाँ हैं। इसलिए इस स्टॉक में सावधान रहने की जरूरत है। इसकी वृद्धि के मुकाबले स्टॉक का मूल्यांकन 20-25% तक मुझे अधिक लग रहा है। जरूरत से ज्यादा मूल्यांकन होने का यही नुकसान होता है कि स्टॉक काफी समय के लिए अटक जाता है। ये स्टॉक अब जब तक 7900 रुपये के नीचे बंद नहीं होगा, तब तक ये 7900 से 9000 रुपये के दायरे में घूमता रहेगा। इसका पुन: आकलन 7850 रुपये के नीचे टूटने पर किया जाना चाहिए।
(शेयर मंथन, 13 मार्च 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)