ऑफर फॉर सेल (Offer for Sale) की खबर के बाद से शेयर बाजार में एमएमटीसी लिमिटेड (MMTC Ltd) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है।
कंपनी के शेयर में निचला सर्किट लग गया है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 171.35 रुपये तक नीचे चला गया, जो इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर है। बीएसई में सुबह 11:00 बजे यह 19 रुपये यानी 9.98% की कमजोरी के साथ 171.35 रुपये पर है।
कंपनी का ओएफएस कल पूरा भर कर बंद हो गया था। एनएसई के आँकड़े के मुताबिक कंपनी के ऑफर फॉर सेल के लिए 14.4 करोड़ शेयरों की माँग आयी, जो इसके द्वारा बेचे जाने वाले शेयरों का 1.54 गुना है। केंद्र सरकार कंपनी के 9.33 करोड़ शेयर बेच रही है। सरकार कंपनी में अपनी 9.33% हिस्सेदारी बेच रही है। शेयरों का फ्लोर प्राइस 60 रुपये तय किया गया है। अभी कंपनी में सरकार की 99.33% की हिस्सेदारी है। सरकार इस ओएफएस के जरिये शेयर बेच कर 600 करोड़ रुपये जुटायेगी। (शेयर मंथन, 13 जून 2013)
Add comment