शेयर बाजार में रैनबैक्सी लेबोरेटरीज (Ranbaxy Laboratories) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 345.50 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि अभी इसकी गिरावट में कमी आयी। बीएसई में सुबह 11:42 बजे कंपनी का शेयर 5.70 रुपये यानी 1.61% की कमजोरी के साथ 348.45 रुपये पर है।
यूरोपीय कमीशन ने सिटोलोप्राम नाम के मॉलीक्यूल के लिए कंपनी द्वारा लुंडबेक के साथ किये पेटेंट सेटलमेंट करार को प्रतिस्पर्धा विरोधी (एंटीकम्पटीटिव) घोषित किये जाने से निराश है। कंपनी यूरोपीय कमीशन के इस निर्णय के खिलाफ यूरोपीयन यूनियन के जनरल कोर्ट में अपील करेगी। (शेयर मंथन, 20 जून 2013)
Add comment