वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में बढ़ती गिरावट को चिंताजनक बताया।
हालाँकि उन्होंने इस गिरावट से न घबराने की भी सलाह दी।
उन्होंने कहा की विश्वभर की मुद्राओं में गिरावट का रुख जारी है। सरकार लगातार इस स्थिति पर नजर रखे हुए है और जल्द ही इसमें सुधार के उपाय भी किये जायेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इससे निपटने के हरसंभव प्रयत्न करेगा।
वित्त मंत्री ने फेडरल रिजर्व (Federal Reseve) अध्यक्ष बेन बर्नान्के (Ben Bernanke) के बयान को ठीक संदर्भ में नहीं लेने की भी बात कहीं।
गौरतलब है कि कल के एकदिनी कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 59.98 पैसे पर अपने अब तक के निचले स्तर पर पर पहुँच गया था। (शेयर मंथन, 21 जून 2013)
Add comment