मजबूत वैश्विक संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए।
निफ्टी (Nifty) 5600 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद हुआ। पीपल्स बैंक ऑफ चाइना (Peoples Bank of China) के नकदी संकट से निपटने के बयान से घरेलू बाजार को फायदा पहुँचा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 88 अंक यानी 0.48% की बढ़त के साथ 18,629 पर बंद हुआ। निफ्टी 19 अंक यानी 0.34% की बढ़त के साथ 5609 पर रहा। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 0.57% की गिरावट रही। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.45% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.42% की कमजोरी रही। आज के कारोबार में तेल-गैस और कैपिटल गुड्स क्षेत्रों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख रहा।
मिले-जुले एशियाई संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। निफ्टी 5600 के स्तर से ऊपर खुला, लेकिन जल्द ही यह इस स्तर से नीचे फिसल गया। शुरुआती कारोबार में ही बाजार में एक सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार होता रहा। इस दौरान सेंसेक्स 18,487 और निफ्टी 5570 दिन के निचले स्तरों पर रहे। मजबूत यूरोपीय संकेतों के बीच घरेलू बाजार हरे निशान पर लौटने में कामयाब रहा। निफ्टी 5600 के स्तर को पार कर गया। इसके बाद जैसे-जैसे कारोबार बढ़ता गया, बाजार की मजबूती भी बढ़ती चली गयी। इस दौरान सेंसेक्स 18,802 और निफ्टी 5666 दिन के ऊपरी स्तरों तक चढ़ गये, लेकिन जल्द ही बाजार अपने ऊपरी स्तरों से नीचे फिसल गया। कारोबार के आखिरी घंटों में बाजार की मजबूती में कमी आयी। आखिरकार सेंसेक्स-निफ्टी आज के कारोबार में मजबूती के साथ बंद हुए।
क्षेत्रो के लिहाज से आज तेल-गैस क्षेत्र में सबसे ज्यादा 1.53% की मजबूती रही। कैपिटल गुड्स में 0.68%, एफएमसीजी में 0.54%, ऑटो में 0.51%, रियल्टी में 0.46%, टीईसीके में 0.13% और बैंकिंग में 0.12% की बढ़त रही। दूसरी ओर, पावर क्षेत्र में सबसे ज्यादा 1.19% की गिरावट रही। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.69%, हेल्थकेयर में 0.55%, धातु में 0.52%, आईटी में 0.48% और पीएसयू में 0.17% की कमजोरी रही। (शेयर मंथन, 25 जून 2013)
Add comment