हिस्सेदारी बेचने की खबर के बीच शेयर बाजार में रेलिगेयर इंटरप्राइजेज (Religare Enterprises) के शेयर भाव में मजबूती का रुख बना हुआ है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 351.75 रुपये तक ऊपर चला गया। सुबह 11:30 बजे 4.06% की मजबूती के साथ यह 353.50 रुपये पर है।
रेलिगेयर इंटरप्राइजेज के बोर्ड समूह ने अमेरिका की कस्टमर्स बैंकॉर्प इंक (Customers Bancorp Inc) को 22% हिस्सेदारी बेचने के फैसले को मंजूरी दे दी है। मंजूरी मिलने के बाद कस्टमर्स बैंकॉर्प रेलिगेयर में 51 मिलियन डॉलर यानी लगभग 305 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह सौदा लगभग 5 करोड़ डॉलर में होगा। (शेयर मंथन, 27 जून 2013)
Add comment