शेयर बाजार में ओएनजीसी (ONGC) की तेजी में कमी आयी है।
बीएसई में दोपहर 12:05 बजे कंपनी का शेयर आज दिन के 353 रुपये के ऊपरी स्तर से फिसल कर 2.45% की बढ़त के साथ 328.40 रुपये पर आ गया है, जबकि ऑयल इंडिया (Oil India) का शेयर मजबूती गँवा कर लाल निशान पर चला गया है।
बीएसई में ऑयल इंडिया का शेयर आज दिन के 625 रुपये के ऊपरी स्तर से लुढ़क कर 552 रुपये तक नीचे फिसल गया है। दोपहर 12:05 बजे यह 2.42% के नुकसान के साथ 559.15 रुपये पर है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की मजबूती भी घटी है। कंपनी का शेयर आज के 873 रुपये के ऊपरी स्तर से फिसल कर दोपहर 12:31 बजे 2.74% की बढ़त के साथ 853.20 रुपये पर है।
गौरतलब है कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) द्वारा प्राकृतिक गैस की कीमतें बढ़ाये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी देने से शेयर बाजार में तेल-गैस कंपनियों के शेयर भाव में मजबूती का रुख बना हुआ है, लेकिन ओएनजीसी और ऑयल इंडिया कंपनियाँ ज्यादा देर तक इस मजबूती को सँभाल नहीं सकी। एक तरफ जहाँ ओएनजीसी की मजबूती घटी है, वहीं ऑयल इंडिया में गिरावट का रुख बना हुआ है। (शेयर मंथन, 28 जून 2013)
Add comment