कोल रेगुलेटर (Coal Regulator) को मंजूरी मिलने की खबर से शेयर बाजार में कोल इंडिया (Coal India) के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है।
इस खबर के बाद आज बीएसई मे कंपनी का शेयर 302 रुपये तक चढ़ गया। दोपहर 1:30 बजे 4.93% की मजबूती के साथ यह 301.10 रुपये पर है।
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने कोयले क्षेत्र पर निगरानी रखने के लिए कोल रेगुलेटर को मंजूरी दे दी। कोल रेगुलेटर कोयले की कीमतों में पारदर्शिता लाने के साथ-साथ इसकी गुणवत्ता और आपूर्ति की जाँच भी करेगा। कोयले संबंधी विवादों को निपटाने का जिम्मा भी कोल रेगुलेटर पर ही होगा। हालाँकि कोयले की कीमत तय करने का अधिकार कोल इंडिया के पास ही रहेगा। (शेयर मंथन, 28 जून 2013)
Add comment