सरकार द्वारा आर्थिक सुधारों की दिशा में कदम उठाये जाने से भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक आज तेजी के साथ बंद हुए।
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) द्वारा प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाये जाने और कोयला नियामक (Coal Regulator) को मंजूरी दिये जाने के फैसले से बाजार को फायदा पहुँचा।
सेंसेक्स (Sensex) 19,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद हुआ। निफ्टी (Nifty) 5800 के स्तर से ऊपर रहा।
मजबूत अंतरराष्ट्रीय संकेतों और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में तेजी आने से भी बाजार को बल मिला।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 520 अंक यानी 2.75% की मजबूती के साथ 19,396 पर बंद हुआ। निफ्टी 160 अंक यानी 2.81% की मजबूती के साथ 5842 पर रहा। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 2.86% की मजबूती रही। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 2.26% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.37% की मजबूती रही। आज के कारोबार में धातु और पावर क्षेत्रों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख रहा।
सकारात्मक एशियाई संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 19,000 के स्तर को पार कर गया। निफ्टी 5700 के स्तर से ऊपर खुला। कारोबार के शुरुआती मिनटों में ही बाजार की मजबूती बढ़ती चली गयी। कमजोर यूरोपीय संकेतों के बावजूद घरेलू बाजार चढ़ता चला गया। इस दौरान निफ्टी 5800 के स्तर को पार कर गया। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार का जोश बढ़ा। सेंसेक्स 19,433 और निफ्टी 5853 दिन के ऊपरी स्तरों तक चढ़ गये। आखिरकार सेंसेक्स-निफ्टी आज के कारोबार में मजबूती के साथ बंद हुए।
क्षेत्रो के लिहाज से आज धातु क्षेत्र को सबसे ज्यादा 4.70% का फायदा पहुँचा। पावर में 4.15%, कैपिटल गुड्स में 4.03%, पीएसयू में 3.52%, तेल-गैस में 3.37%, बैंकिंग में 3.18%, ऑटो में 3.11%, रियल्टी में 3.04%, हेल्थकेयर में 2.29% और टीईसीके में 1.18% की मजबूती रही। आईटी में 0.75%, एफएमसीजी में 0.37% और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.18% की बढ़त रही। (शेयर मंथन, 28 जून 2013)
Add comment