शेयर बाजार में जेट एयरवेज इंडिया (Jet Airways India) के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:30 बजे 3.38% की मजबूती के साथ यह 464.65 रुपये पर है।
जेट एयरवेज-एतिहाद सौदे पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने संबंधित मंत्रालयों से स्पष्टीकरण माँगा है। खबर है कि इस सौदे पर वाणिज्य और उद्योग मंत्रालयों में मतभेद बने हुए हैं।
गौरतलब है कि जेट एयरवेज ने संयुक्त अरब अमीरात की एयलाइंस कंपनी एतिहाद एयरवेज को अपनी 24% हिस्सेदारी बेची है। यह सौदा 2058 करोड़ रुपये में तय हुआ है। इस सौदे को अभी कई मंत्रालयों से मंजूरी लेनी बाकी है। (शेयर मंथन, 01 जुलाई 2013)
Add comment