सेबी (SEBI) द्वारा कंपनी के खिलाफ कठोर कार्यवाही किये जाने के बाद आज शेयर बाजार में जिलेट इंडिया (Gillette India) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 2155 रुपये तक नीचे चला गया। दोपहर 1 बजे 3.23% के नुकसान के साथ यह 2162.25 रुपये पर है।
बाजार नियामक सेबी ने जिलेट इंडिया पर न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी (मिनिमम पब्लिक होल्डिंग) नियम का पालन नहीं करने की वजह से कंपनी के प्रमोटरों पर जिलेट इंडिया के शेयरों में सौदे करने पर रोक लगायी है
सेबी ने कंपनी के प्रमोटरों के कॉर्पोरेट अधिकारों पर भी रोक लगायी है, जिसमें वोटिंग अधिकार और लाभांश भुगतान आदि शामिल हैं। कंपनी पर कानूनी कार्यवाही के साथ-साथ जुर्माना लगाये जाने की भी संभावना है।
इस बाबत सेबी ने कंपनी के प्रमोटरों और निदेशकों से 21 दिनों के भीतर जवाब माँगा है। खबर है कि न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी नियम पूरे न होने तक यह रोक जारी रहेगी।
गौरतलब है कि सभी सूचीबद्ध (लिस्टिड) कंपनियों के लिए कम से कम 25% सार्वजनिक हिस्सेदारी को अनिवार्य करने का नियम है। (शेयर मंथन, 08 जुलाई 2013)
Add comment