इन्फोसिस (Infosys) के उम्मीद से बेहतर नतीजों और व्यापार घाटा कम होने की खबर के बीच भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक आज तेजी के साथ बंद हुए।
निफ्टी (Nifty) 6000 ने मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया।
इन्फोसिस की अप्रैल-जून 2013 की तिमाही आमदनी 11,267 करोड़ रुपये रही। इसमें तिमाही-दर-तिमाही 7.8% और साल-दर-साल 17.2% वृद्धि हुई। इसका तिमाही मुनाफा ठीक पिछली तिमाही से 0.8% घट कर 2,374 करोड़ रुपये का रहा, हालाँकि बाजार का अनुमान इससे ज्यादा गिरावट का था। इसमें सालाना आधार पर 3.7% की बढ़त दर्ज हुई। तिमाही ईपीएस 41.54 रुपये रही। इसमें भी तिमाही-दर-तिमाही 0.8% गिरावट और सालाना 3.7% वृद्धि रही। दूसरी ओर, व्यापार घाटा कम होने की खबर ने भी बल प्रदान किया। जून 2013 में भारत का व्यापार घाटा 1220 करोड़ डॉलर का रहा है। सरकारी आँकड़ों के मुताबिक साल-दर-साल व्यापार घाटा 13% बढ़ा है। पिछले साल जून महीने में व्यापार घाटा 1080 करोड़ डॉलर रहा था। हालाँकि माह-दर-माह व्यापार घाटा 39.4% कम हुआ है। मई महीने में व्यापार घाटा 2014 करोड़ डॉलर रहा था।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 282 अंक यानी 1.44% की मजबूती के साथ 19,758 पर बंद हुआ। निफ्टी 74 अंक यानी 1.25% चढ़ कर 6009 पर रहा। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 0.29% की मजबूती रही। बीएसई के मिडकैप सूचकांक एकदम सपाट रहा, जबकि बीएसई स्मॉलकैप में 0.19% की गिरावट रही। आज के कारोबार में आईटी और टीईसीके क्षेत्रों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख रहा।
इन्फोसिस के नतीजे की खबर के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। बाजार खुलते ही निफ्टी 6000 के स्तर के ऊपर चला गया। लेकिन कुछ ही देर के बाद यह इस स्तर से नीचे आ गया। फिर बाजार में एक सीमित दायरे में कारोबार होता रहा। दोपहर के कारोबार में रुपये रुपये की कमजोरी से बाजार पर दबाव बना। मजबूत यूरोपीय संकेतों से भी घरेलू बाजार का बल नहीं मिलता दिखा। हालाँकि कारोबार के अंतिम घंटे में व्यापार घाटे में कमी आने की खबर के बाद बाजार एकदम से उछल गया। निफ्टी ने 6000 के स्तर को पार कर लिया। इस दौरान सेंसेक्स 19,992 और निफ्टी 6019 तक चढ़ गये। आखिरकार सेंसेक्स-निफ्टी आज के कारोबार के ऊपरी स्तरों के आसपास बंद हुए।
क्षेत्रो के लिहाज से आज आईटी क्षेत्र को सबसे ज्यादा 6.46% का फायदा पहुँचा। टीईसीके में 5.13%, कैपिटल गुड्स में 1.95% और हेल्थकेयर में 1.08% की तेजी रही। पावर में 0.71%, तेल-गैस में 0.66%, बैंकिंग में 0.55% और धातु में 0.17% की बढ़त रही। दूसरी ओर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को 0.96% का घाटा सहना पड़ा। रियल्टी में 0.58%, पीएसयू में 0.40%, एफएमसीजी में 0.21% और ऑटो में 0.12% की गिरावट रही। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2013)
Add comment