ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के मुताबिक अगले सप्ताह बाजार के अस्थिर बने रहने की संभावना है।
आगामी सप्ताह में बाजार भारतीय कंपनियों के तिमाही नतीजों पर नजर बनाये रखेगा। जुलाई वायदा सीरीज के निपटान और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की चाल पर भी बाजार का ध्यान रहेगा।
अमेरिका के उप राष्ट्रपति जॉन बाइडन (John Biden) की चार दिवसीय भारत यात्रा पर भी बाजार की निगाहें रहेंगी।
इन सबके अलावा, आर्थिक सुधारों की दिशा में आरबीआई (RBI) जल्द ही कोई कदम उठा सकती है। अगले सप्ताह कैबिनेट विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDO) की निवेश सीमा में ढील के मु्द्दे पर अहम फैसला ले सकती है। मानसून की प्रगति पर भी बाजार की पैनी निगाहें रहेगी।
अगले सप्ताह जिन कंपनियों के तिमाही नतीजें घोषित होने वाले हैं, उनमें लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro), एशियन पेंट्स (Asian Paints), डाबर इंडिया (Dabur India), यस बैंक (Yes Bank), सेंट्रल बैंक (Central Bank), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), एसीसी (ACC), बाटा इंडिया (Bata India), विप्रो (Wipro), पीएनबी (PNB), टाटा कॉफी (Tata Coffee) और सीईएससी (CESC) आदि शामिल हैं। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2013)
Add comment