सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में मजबूती का रुख रहा।
एसऐंडपी 500 सूचकांक नयी ऊँचाई पर पहुँच गया। कारोबार के अंत में डॉव जोंस 2 अंक यानी 0.01% की मजबूती के साथ 15,546 पर रहा। नैस्डैक 12 अंक यानी 0.36% की बढ़त के साथ 3600 पर और एसऐंडपी 500 सूचकांक 4 अंक यानी 0.20% की मजबूती के साथ 1696 पर बंद हुआ।
कच्चे तेल (Crude OIl) के भाव में मजबूती रही। नाइमेक्स (Nymex) में कच्चे तेल का जुलाई वायदा भाव 0.09 डॉलर
चढ़ कर 107.00 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं सोना में गिरावट रही। कॉमेक्स (Comex) में सोने (Gold) का जुलाई फ्यूचर 0.50 डॉलर की गिरावट के साथ 1,335.50 डॉलर प्रति औंस पर रहा। (शेयर मंथन, 23 जुलाई 2013)
Add comment