शेयर बाजार में जेट एयरवेज इंडिया (Jet Airways India) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती मिनटों में ही कंपनी का शेयर 445 रुपये तक चढ़ गया। सुबह 10:14 बजे 1.65% की बढ़त के साथ यह 424 रुपये पर है।
एफआईपीबी (FIPB) ने जेट-एतिहाद सौदे को सशर्त मंजूरी दे दी है। हालाँकि इस सौदे को अभी बाजार नियामक सेबी (SEBI) और सीसीईए (CCEA) से मंजूरी मिलनी बाकी है।
गौरतलब है कि जेट एयरवेज ने अबु धाबी की विमानन कंपनी एतिहाद एयरलाइंस (Etihad Airlines) को अपनी 24% की हिस्सेदारी लगभग 2058 करोड़ रुपये में बेचेगी। (शेयर मंथन, 30 जुलाई 2013)
Add comment