शेयर बाजार में रैनबैक्सी लेबोरेटरीज (Ranbaxy Laboratories) के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है।
बीएसई में इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 320.40 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:38 बजे 12.75% की मजबूती के साथ यह 317.85 रुपये पर है।
रैनबैक्सी की सब्सीडियरी कंपनी रैनबैक्सी मलेशिया एसडीएन बीएचडी (RMSB) को मलेशिया में अपनी ग्रीनफील्ड उत्पादन इकाई की स्थापना के लिए भूमि का आबंटन कर दिया गया है। रैनबैक्सी की यह उत्पादन इकाई लगभग 15 एकड़ क्षेत्र में बनायी जायेगी। गौरतलब है कि कंपनी का मलेशिया में यह दूसरा उत्पादन संयंत्र होगा। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2013)
Add comment