ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के मुताबिक अगले सप्ताह बाजार में भारी अस्थिरता रहने की संभावना है।
संसद के मानसून सत्र के साथ-साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की चाल और घरेलू अर्थव्यवस्था में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) पर भी बाजार नजरें बनाये रखेगा।
आगामी सप्ताह के अंत में अप्रैल-जून 2013 तिमाही के जीडीपी आँकड़े घोषित किये जायेंगे। इस सप्ताह अगस्त वायदा (F&O) सीरीज का निपटान भी किया जायेगा। कमोडिटी कीमतों पर भी बाजार की पैनी निगाहें बनी रहेगी। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2013)
Add comment