शेयर बाजार में बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियों के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख बना हुआ है।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में रिकॉर्डतोड़ गिरावट से बाजार पर दबाव बना हुआ है। आज के शुरुआती कारोबार में रुपया 65 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया है।
शेयर बाजार में यस बैंक (Yes Bank) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख है। बीएसई में सुबह 11:37 बजे बैंक का शेयर 7.49% के नुकसान के साथ 241.50 रुपये पर है।
बीएसई में ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर भाव में भी गिरावट बनी हुई है। सुबह 11:38 बजे 5.35% के नुकसान के साथ यह 886.35 रुपये पर है।
शेयर बाजार में इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के शेयर भाव में भी गिरावट का रुख है। बीएसई में सुबह 11:38 बजे 5.44% के नुकसान के साथ यह 353.40 रुपये पर है।
बीएसई में भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के शेयर भाव में भी गिरावट बनी हुई है। सुबह 11:38 बजे 3.51% के नुकसान के साथ यह 1,502.55 रुपये पर है।
शेयर बाजार में पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के शेयर भाव में भी गिरावट है। बीएसई में सुबह 11:39 बजे 3.15% के नुकसान के साथ यह 462.60 रुपये पर है।
बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयर भाव में भी गिरावट बनी हुई है। सुबह 11:39 बजे 2.75% के नुकसान के साथ यह 807.50 रुपये पर है।
शेयर बाजार में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर भाव में भी गिरावट बनी हुई है। बीएसई में सुबह 11:38 बजे 5.13% के नुकसान के साथ यह 578.65 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2013)
Add comment