शेयर बाजार में कोल इंडिया (Coal India) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 238.35 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। जो कि इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर भी है। सुबह 11:12 बजे 1.62% के नुकसान के साथ यह 245.90 रुपये पर है।
खबर है कि सरकार ने कंपनी में विनिवेश (Disinvestment) के प्रबंधन के लिए सात बैंकों का चयन किया है। सरकार की कोल इंडिया में 5% हिस्सेदारी बेचने की योजना है। गौरतलब है कि सरकार के विनिवेश के प्रस्ताव के खिलाफ कंपनी की ट्रेड यूनियनें हड़ताल का भी फैसला कर चुकी है। सरकार के इस फैसले के विरोध में 23 सितंबर से 25 सितंबर तक तीन दिवसीय हड़ताल की जायेगी। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2013)
Add comment