ईस्टर्न फाइनेंशियर्स (Eastern Financiers) के मुताबिक अगले सप्ताह बाजार में भारी अस्थिरता रहने की संभावना है।
इस सप्ताह के अंत में जारी किये गये जीडीपी (GDP) आँकड़ों से बाजार में भारी अस्थिरता रहने के संकेत मिल रहे हैं। भारतीय रुपये की चाल के साथ-साथ संसद के मानसून सत्र पर भी निवेशकों की नजरें बनी रहेगी। वैश्विक उथल-पुथल विशेष कर सीरिया (Syria) संकट पर भी बाजार की नजरें रहेगी।
अगले सप्ताह जारी होने वाले मैन्यूफैक्चरिंग (Manufacturing) और सर्विसेज पीएमआई (Services PMI) आँकड़ों पर भी बाजार की पैनी निगाहें रहेगी।
आगामी सप्ताह में ऑटो कंपनियों के अगस्त माह के बिक्री आँकड़े भी जारी होने वाले हैं। इसके अलावा, वैश्विक बाजारों की चाल और कमोडिटी विशेष कर कच्चे तेल की कीमतों पर भी बाजार का ध्यान रहेगा। (शेयर मंथन, 31 अगस्त 2013)
Add comment