आरबीआई (RBI) के नये दिशानिर्देशों की वजह से आज शेयर बाजार में रियल्टी क्षेत्र की कंपनियों के शेयर भाव में गिरावट का रुख बना हुआ है।
शोयर बाजार में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate) के शेयर भाव में गिरावट बनी हुई है। बीएसई में यह सुबह 11:53 बजे 1.97% के नुकसान के साथ 54.75 रुपये पर है।
शेयर बाजार में डीएलएफ (DLF) के शेयर भाव में भी गिरावट है। बीएसई में सुबह 11:55 बजे कंपनी का शेयर 1.96% के नुकसान के साथ 124.90 रुपये पर है।
बीएसई में गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Propertoies) के शेयर भाव में भी गिरावट का रुख है। यह सुबह 11:56 बजे 1.57% के नुकसान के साथ 388 रुपये पर है।
शेयर बाजार में शोभा डेवलेपर्स (Sobha Developers) के शेयर भाव में तेज गिरावट का रुख बना हुआ है। बीएसई में यह सुबह 11:57 बजे 5.33% के नुकसान के साथ 220.15 रुपये पर है।
बीएसई में ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty) के शेयर भाव में भी गिरावट बनी हुई है। आज बीएसई में कंपनी का शेयर 158.25 रुपये तक नीचे चला गया, जो कि इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर भी है। यह दोपहर 12 बजे 0.96% की कमजोरी के साथ 160.45 रुपये पर है।
आरबीआई ने रियल्टी क्षेत्र को झटका देते हुए बैंकों को 80:20 योजना पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही आरबीआई ने अधूरी परियोजनाओं पर कर्ज नहीं देने की भी सलाह दी है। बैंकों को निर्माण के हिसाब से कर्ज देने को कहा गया है। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2013)
Add comment