शेयर बाजार में गोल्ड फाइनेंस कंपनियों के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) के शेयर भाव में गिरावट बनी हुई है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 101.75 रुपये तक नीचे चला गया। यह दोपहर 12:32 बजे 6.33% के नुकसान के साथ 105.80 रुपये पर है।
मन्नापुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के शेयर भाव में भी गिरावट का रुख है। बीएसई में यह 4.62% के नुकसान के साथ 15.50 रुपये पर है।
आरबीआई (RBI) ने एनबीएफसी (NBFC) कंपनियों के लिए नये नियम जारी किये हैं। इन नियमों के मुताबिक गोल्ड फाइनेंस कंपनियाँ गहनों के बदले 60% से ज्यादा का ऋण नहीं दे सकेंगी। आरबीआई ने यह फैसला एनबीएफसी कंपनियों पर शिकंजा कसने के लिए उठाया है। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2013)
Add comment