उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक हल्की बढ़त के साथ बंद हुए।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में गिरावट बढ़ने से घरेलू बाजार पर दबाव बढ़ा।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स (Sensex) 20,000 के मनौवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया, लेकिन जल्दी ही इस स्तर से नीचे चला गया। इसी दौरान निफ्टी (Nifty) 5900 के स्तर के ऊपर पहुँच गया, लेकिन अंत में इस स्तर से फिसल कर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 19 अंक यानी 0.10% की हल्की बढ़त के साथ 19,920 पर बंद हुआ। निफ्टी 3 अंक यानी 0.05% की मामूली बढ़त के साथ 5892 पर सपाट रहा। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 0.16% की बढ़त रही। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.08% की बढ़त और बीएसई स्मॉलकैप में 0.02% की मामूली कमजोरी रही। आज के कारोबार में कैपिटल गुड्स और ऑटो क्षेत्रों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख रहा।
कमजोर एशियाई संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 19,783 और निफ्टी 5855 दिन के निचले स्तरों तक लुढ़क गये। हालाँकि कारोबार के पहले घंटे में ही बाजार हरे निशान पर लौटने में कामयाब रहा। इसके बाद जैसे-जैसे कारोबार बढ़ता गया, बाजार की मजबूती भी बढ़ती चली गयी। सेंसेक्स 20,000 के स्तर को पार करने में कामयाब रहा। निफ्टी भी 5900 के स्तर को पार कर गया। इस दौरान सेंसेक्स 20,050 और निफ्टी 5938 दिन के ऊपरी स्तरों तक चढ़ गये, लेकिन सेंसेक्स जल्दी ही अपने इस अहम स्तर से नीचे फिसल गया। मजबूती यूरोपीय संकेतों के बीच बाजार में एक सीमित दायरे में कारोबार होता रहा। निफ्टी 5900 के स्तर से नीचे चला गया। इस दौरान बाजार बढ़त गवाँ कर लाल निशान पर चला गया। हालाँकि बाजार जल्दी ही वापस हरे निशान पर लौटा आया। दोपहर के कारोबार में बाजार में एक बेहद सीमित दायरे में कारोबार होता रहा। कारोबार के आखिरी घंटों में बाजार पर दबाव बढ़ा। इस दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार होता रहा। हालाँकि कारोबार के अंत में बाजार सँभल कर हरे निशान पर बने रहने में कामयाब रहा। आखिरकार सेंसेक्स-निफ्टी आज के कारोबार में हल्की मजबूती के साथ बंद हुए।
क्षेत्रो के लिहाज से आज कैपिटल गुड्स और ऑटो क्षेत्रों दोनों में सबसे ज्यादा 1.05% और 1.05% की मजबूती रही। पावर में 0.78%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.23%, हेल्थकेयर में 0.22% की बढ़त रही। एफएमसीजी में 0.01% की मामूली बढ़त रही। दूसरी ओर, धातु में 1.00% की गिरावट रही। पीएसयू में 0.53%, टीईसीके और आईटी दोनों में 0.46% व 0.46%, तेल-गैस में 0.38%, रियल्टी में 0.31% और बैंकिंग में 0.28% की कमजोरी रही। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2013)
Add comment