गुरुवार को एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है। हालाँकि हॉन्ग-कॉन्ग और ताइवान के बाजार सूचकांक दबाव में हैं।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा उम्मीद के मुताबिक ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती किये जाने से अमेरिकी बाजार को सहारा मिला, जिसका एशियाई बाजारों पर भी सकारात्मक असर पड़ता दिख रहा है।
मगर फेड ने अपने अगले कदम को लेकर कोई साफ संकेत नहीं दिये। फेड ने दृष्टिकोण के बारे में "अनिश्चितताओं" का हवाला दिया और विस्तार को बनाये रखने के लिए "उचित रूप में कार्य करने" का वचन दिया।
भारतीय समय के अनुसार करीब 8.40 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 222.82 अंक या 1.01% की वृद्धि के साथ 22,183.53 पर है। दूसरी ओर हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 255.36 अंक या 0.95% की गिरावट के साथ 26,498.76 पर है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.03% और सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.10% मामूली वृद्धि दिखा रहा है।
इसके अलावा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी (Kospi) में 0.40% की वृद्धि और ताइवान के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) में 0.22% की कमजोरी है। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2019)
Add comment