नकारात्मक वैश्विक रुझानों के कारण कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार में कमजोर शुरुआत हुई है।
डॉलर के मुकाबले रुपया भी 7 पैसे की कमजोरी के साथ 70.95 पर खुला है। यस बैंक, टाटा मोटर्स, नेस्ले, वेदांत, गेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील, लक्ष्मी विलास बैंक और स्ट्राइड्स फार्मा दबाव में हैं।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 38,989.74 के पिछले बंद स्तर की तुलना में सपाट 39,003.13 पर खुला। 9.20 बजे के करीब सेंसेक्स 105.81 अंकों या 0.27% की कमजोरी के साथ 38,883.93 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,571.20 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की गिरावट के साथ 11,556.35 पर खुल कर 41.20 अंकों या 0.36% की कमजोरी के साथ 11,530.00 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में वृद्धि देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.19% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.26% की मजबूती है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.06% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.21% की तेजी है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 17 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 11 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2019)
Add comment