कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को अमेरिकी बाजार के तीनों प्रमुख सूचकांकों में हल्की गिरावट दर्ज की गयी।
जानकारों के मुताबिक चीन के साथ शुक्रवार को घोषित व्यापार समझौते का निष्कर्ष निवेशकों ने यह निकाला है कि निकट भविष्य में व्यापार बाधाओं नें कमी या वैश्विक आर्थिक विकास को बढ़ावा नहीं मिलेगा।
अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्टीवन मन्नुचिन ने सोमवार को कहा कि यदि दिसंबर तक कोई सौदा नहीं होता है, तो वे टैरिफ आगे बढ़ेंगे। लेकिन उन्होंने यह भी कहा मुझे उम्मीद है कि सौदा होगा।
सोमवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 29.23 अंक या 0.11% की गिरावट के साथ 26,787.36 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 8.39 अंक या 0.10% की कमजोरी के साथ 8,048.65 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 4.12 अंक या 0.14% की गिरावट के साथ 2,966.15 पर बंद हुआ। कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Brent Crude) के दाम 1.95% की गिरावट के साथ 59.35 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2019)
Add comment