कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार की सुस्त शुरुआत हुई।
हालाँकि बाजार शानदार तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहा। वैश्विक बाजारों से संकेत मजबूत थे इसलिए भारतीय बाजार में भी तेजी का रुख देखने को मिला। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,606 का निचला स्तर जबकि 16,888 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 55,556 का निचला स्तर और 56,546 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 34,625 का निचला स्तर जबकि 35,435 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 50 में निचले स्तर से करीब 265 अंक की रिकवरी देखी गई। वहीं सेंसेक्स में करीब 930 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी बैंक में 687 अंकों की रिकवरी देखी गई।
सेंसेक्स (Sensex) 935 अंक या 1.68% चढ़ कर 54,464, निफ्टी 50 (Nifty 50) 241 अंक या 1.45% चढ़ कर 16,871 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 766 अंक या 2.22% चढ़ कर 35,312 पर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में इंफोसिस 3.77%, एचडीएफसी बैंक 3.28%, मारुति सुजुकी 3.02% और एसबीआई (SBI) 3.15% मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आईओसी (IOC) 2.34%, एचयूएल (HUL) 1.68%, टाटा मोटर्स 1.54% और ओएनजीसी (ONGC) 2.22% तक गिर कर बंद हुए।
इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में बीएसई (BSE) 12.60%, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण 14.58% , इंगरसोल रैंड 13.44% और हातसुन एग्रो 10.66% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में जुबिलैंट फूड 12.24%, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 6.03%, शोभा लिमिटेड 5.98% और एचपीसीएल (HPCL) 5.13% नुकसान के साथ बंद हुए।
बैंकिंग शेयरों में भी आज खरीदारी देखने को मिली। एसबीआई (SBI) 3.15%, एचडीएफसी बैंक 3.28%, आईसीआईसीआई बैंक 2.69% और ऐक्सिस बैंक 2.78% की मजबूती के साथ बंद हुए। आईटी शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। इंफोसिस 3.77%, विप्रो 2.04%, कोफोर्ज 1.79% और टीसीएस (TCS) में 1.22% तक की तेजी देखी गई।
ऑटो शेयरों में भी आज रफ्तार देखने को मिली। मारुति सुजुकी 3.02%, भारत फोर्ज 2.70%, टीवीएस मोटर 1.83% और अशोक लेलैंड 1.32% तक चढ़ कर बंद हुए। रियल्टी शेयरों में आज कमजोरी का रुझान देखने को मिला। शोभा लिमिटेड 5.98%, डीएलएफ (DLF) 2.93%, मैक्रोटेक डेवलपर्स 2.71% और आईबी रियल एस्टेट 2.22% तक गिर कर बंद हुए। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर ऑयल एंड गैस शेयरों में दिखा। आईओसी (IOC) 2.34%, ओएनजीसी (ONGC) 2.22%, बीपीसीएल (BPCL) 0.65% नुकसान के साथ बंद हुए। मेटल शेयरों में हिंदुस्तान जिंक 1.05%और जेएस डब्लू स्टील 0.73% तक गिर कर बंद हुए। (शेयर मंथन 14 मार्च, 2022)
Add comment