कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार की हरे निशान में शुरुआत हुई,लेकिन थोड़ी देर बाद ही बाजार लाल निशान में फिसल गया। लगातार तीन की गिरावट के बाद आज बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,004 का निचला स्तर जबकि 17,235 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 56,825 का निचला स्तर और 57,638 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 35,016 का निचला स्तर जबकि 35,771 का ऊपरी स्तर छुआ।
निफ्टी में निचले स्तर से 218 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स निचले स्तर से 768 अंक रिकवर हुआ। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 700 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स (Sensex) 231 अंक या 0.40% चढ़ कर 57,593, निफ्टी 50 (Nifty 50) 69 अंक या 0.40% चढ़ कर 17,223 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 300 अंक या 0.85% चढ़ कर 35,710 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 3.34%, कोल इंडिया 2.77%, ऐक्सिस बैंक 2.05% और आईटीसी 1.46% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में जीएनएफसी (GNFC) 6.73%, गेल (GAIL) 3.01%, जेके टायर 6.12% और गुजरात अल्कलीज 10.79% तक की मजबूती देखी गई। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में यूपीएल (UPL) 2.23%, एसबीआई लाइफ 2.07%,नेस्ले 1.76% और एचडीएफसी 1.48% और एचडीएफसी लाइफ 1.44% तक गिर कर बंद हुए।
खबरों के दम पर भी शेयरों में हलचल देखने को मिली। आयनॉक्स लीजर (11.32%) और पीवीआर (3.38%) के मर्जर की खबर के बाद दोनों शेयरों में खासा मजबूती देखने को मिली। साथ ही एस्टर डीएम हेल्थकेयर में 10.53% तक की तेजी देखी गई। इसके अलावा भारती एयरटेल के इंडस टावर में हिस्सा खरीद की खबर का असर देखने को मिला और शेयर 3.30% तक चढ़ कर बंद हुआ। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज 1.74%, पॉलीकैब 3.87% और कॉनकॉर 4.33% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। उतार-चढ़ाव वाले कारोबारी सत्र में एस्कॉर्ट्स 5.75%, रुचि सोया 6.14%, स्पंदना स्फूर्ति 6.94% तक गिर कर बंद हुए। रियल्टी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। सनटेक रियल्टी में 7.28%, प्रेस्टिज एस्टेट्स 3.52% और ओबेरॉय रियल्टी में 2.12% तक की मजबूती देखी गई। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2022)
Add comment