कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।
कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,235 का निचला स्तर जबकि 17,343 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 57,639 का निचला स्तर और 58,001 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 35,506 का निचला स्तर जबकि 35,977 का ऊपरी स्तर छुआ।
निफ्टी में निचले स्तर से 90 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 300 अंक रिकवर हुआ। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 350 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स (Sensex) 350 अंक या 0.60% चढ़ कर 57,943, निफ्टी 50 (Nifty 50) 103 अंक या 0.60% चढ़ कर 17,325 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 137 अंक या 0.38% चढ़ कर 35,847 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स 4.22%, डिवीज लैब 3.28%, जेएस डब्लू स्टील 3.26% और एचडीएफसी (HDFC) 3.05 % तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 7.04%, ओएनजीसी (ONGC) 3.03%, कोल इंडिया 2.75% और आईओसी (IOC) 1.38% तक गिर कर बंद हुए।
आयकर विभाग की जांच में 1000 करोड़ रुपए से अधिक के फर्जी बिल का मामला सामने आने के बाद हीरो मोटोकॉर्प में गिरावट देखी गई। हालाँकि कंपनी ने फर्जी बिल की खबर को पूरी तरह से खारिज किया है। इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में आरसीएफ (RCF) 13.02%, बिड़ला कॉर्प 9.76%, तानला प्लैटफॉर्म में 9.35% तक की तेजी देखी गई। आज के कारोबार में सीमेंट शेयरों में जमकर खरीदारी देखने को मिली। एनसीएल इंडस्ट्रीज 8.55%, मंगलम सीमेंट 8.14% और जेके लक्ष्मी सीमेंट में 7.11% तक की तेजी देखी गई।
फार्मा शेयरों में भी आज जबर्दस्त मजबूती देखने को मिली। इप्का लैब 6.32%, अबॉट इंडिया 4.13%, डिवीज लैब 3.28% और टोरेंट फार्मा 2.99% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। इसके अलावा एनबीएफसी (NBFCs) शेयरों में भी हरियाली देखने को मिली। पूनावाला फिनकॉर्प 5.99%, एचडीएफसी (HDFC) 3.05% मजबूत बंद हुए। साथ ही एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 1.33% और आईसीआईसीआई बैंक में 0.70% की तेजी दिखी।
इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में बैंक ऑफ महाराष्ट्र 6.50% वर्धमान टेक्सटाइल्स 6.86%, टाटा एलेक्सी 5.34% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबारी सत्र में सरकारी शेयरों में गिरावट देखने को मिली। ओएनजीसी (ONGC) 3.03%, कोल इंडिया 2.75%, कॉनकॉर 1.86% और एनएमडीसी (NMDC) 1.55% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 29 मार्च 2022)
Add comment