शेयर मंथन में खोजें

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार शानदार तेजी के साथ बंद

वित्त वर्ष 2023 के पहले कारोबारी दिन भारतीय बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई,लेकिन यह ज्यादा जेर तक टिक नहीं सकी।

शुरुआत के कुछ घंटों में बाजार में उतार-चढ़ाव दिखा, लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में तेजी बढ़ी। रूस के विदेश मंत्री के बयान के बाद बाजार में मजबूती बढ़ी जिसमें उन्होंने यूक्रेन के प्रस्ताव पर विचार करने की बात कही है।
वित्त वर्ष 2022 का आखिरी हफ्ता कारोबार के लिहाज से काफी बढ़िया रहा है। वैश्विक बाजारों से बेहतर संकेत के अलावा रूस-यूक्रेन के बीच सुलह की खबरों से बाजार को सहारा मिला। विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से की गई खरीदारी से भी बाजार को सहारा मिला। कमोडिटी बाजार में काफी उठा-पटक देखने को मिला।
निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,423 का निचला स्तर जबकि 17,704 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 58,450 का निचला स्तर और 59,396 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 36,242 का निचला स्तर जबकि 37,210 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 50 में निचले स्तर से करीब 250 अंक की रिकवरी देखी गई। वहीं सेंसेक्स में करीब 800 अंकों से ज्यादा की रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी बैंक में 900 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स (Sensex) 708 अंक या 1.21% चढ़ कर 59,276, निफ्टी 50 (Nifty 50) 206 अंक या 1.18% चढ़ कर 17,670 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 775 अंक या 2.13% चढ़ कर 37,148 पर बंद हुआ।

इस हफ्ते निफ्टी 50 (Nifty 50) में 3% तक की तेजी रही वहीं बैंक निफ्टी में 4.9% की मजबूती देखने को मिली। इस हफ्ते सेंसेक्स में भी करीब 3.3% तक चढ़ कर बंद हुआ। इस हफ्ते निफ्टी रियल्टी में 5.7% की तेजी दिखी गई। निफ्टी एफएमसीजी में 3.4% और बीएसई ऑयल इंडेक्स में 3.3% की तेजी दर्ज की गई। इस हफ्ते निफ्टी ऑटो में 3.1%, की तेजी देखी गई। वहीं
निफ्टी मेटल में 0.4% और निफ्टी फार्मा में 0.35 तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इस हफ्ते निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा 8%, टाटा कंज्यूमर 7.7%, ऐक्सिस बैंक 7.4% और भारती एयरटेल 7% तक चढ़े। इस हफ्ते निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हिंडाल्को 8.4%, हीरो मोटो 5.8%, ओएनजीसी (ONGC) 4.5% और अपोलो हॉस्पिटल 3.8% तक गिर कर बंद हुए।
इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में बिड़ला कॉर्प 20.8%, जीएसएफसी (GSFC) 19.4% बीईएमएल (BEML) 15.8% तक चढ़कर बंद हुए। वहीं इस हफ्ते सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में वर्धमान टेक्सटाइल्स 19.4%, वॉकहार्ट 6.4% और एस्कॉर्ट्स 5.6% के नुकसान के साथ बंद हुए। इस हफ्ते फोकस में रहने वाले शेयरों में पेटीएम 4.6% और गेल में बायबैक के ऐलान के बाद 9.8% तक की तेजी देखी गई। सीमेंट कंपनियों की ओर से कीमत बढ़ाने के ऐलान के बाद जेके सीमेंट में 10% तक की तेजी देखी गई। वहीं डिफेंस शेयरों में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को सरकार से ऑर्डर मिलने से करीब 10% तक चढ़ कर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 अप्रैल 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"