कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन या वीकली एक्सयपारी यानी साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार की अच्छी शुरुआत हुई लेकिन यह टिक नहीं सकी।
ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली होने से बाजार में गिरावट देखने को मिली। आज के कारोबार में फार्मा,आईटी और बैंकिंग शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाया।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,435 का निचला स्तर जबकि 17,560 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 58,486 का निचला स्तर और 58,891 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 36,278 का निचला स्तर जबकि 36,591 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 115 अंक या 0.20% गिर कर 58,568, निफ्टी 50 (Nifty 50) 33 अंक या 0.19% गिर कर 17,465 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 39 अंक या 0.11% की मामूली बढ़त के साथ 36,373 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ब्रिटानिया 1.84%, जेएस डब्लू स्टील 2.10%, एचयूएल (HUL) 1.62% और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 1.51% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हिंडाल्को 5.05%, डिवीज लैब 3.01%, अपोलो हॉस्पिटल 2.14% और डॉ रेड्डीज 1.35% तक गिर कर बंद हुए।
इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में एडेलवाइज 15.44%, नोसिल (NOCIL) 8.26%, केईआई इंडस्ट्रीज 5.47% और एचएएल (HAL) में 5.72% तक की तेजी देखी गई आज के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में सीएसबी बैंक (CSB BANK) 5.48%,वर्धमान टेक्सटाइल्स 4.66%, हिंडाल्को 5.05% और क्रिसिल (CRISIL) 2.59% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
उतार-चढ़ाव वाले बाजार में एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। मैरिको में 2.80%, गोदरेज कंज्यूमर 2.68%, ब्रिटानिया 1.84% और पीएंडजी हाइजीन 2.90% तक के उछाल के साथ बंद हुए। मेटल शेयरों में भी आज चमक देखने को मिली। नाल्को (NALCO) 4.28%, रत्नामणि मेटल 3.57%, वेलस्पन कॉर्प 2.98% और जेएस डब्लू स्टील 2.10% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। ऑयल एंड गैस शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। ऑयल इंडिया 4.70%, गुजरात गैस 1.91%, गेल (GAIL) 1.43% और ओएनजीसी (ONGC) में 1.17% तक की तेजी देखी गई। चुनिंदा आईटी शेयरों में कमजोरी देखने को मिली। एलएंडी इंफोटेक 2.46%, माइंडट्री 2.38%, एम्फैसिस 1.52% और विप्रो 1.48% के नुकसान के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 31 मार्च 2022)
Add comment