शेयर मंथन में खोजें

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार मजबूती के साथ बंद

बाजार में आज लगातार पांच दिन से जारी गिरावट थमता दिखा। वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेतों का असर भारतीय बाजारों पर भी दिखा। भारतीय बाजार आज मजबूती के साथ खुले। कारोबार के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कुल मिलाकर बाजार में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला।

कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,979 का निचला स्तर जबकि 17,187 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 56,521 का निचला स्तर जबकि 57,216 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 36,114 का निचला स्तर जबकि 36,513 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 150 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 500 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 200 अंकों की रिकवरी देखने को मिली।
सेंसेक्स (Sensex) 574 अंक या 1.02% चढ़ कर 57,037, निफ्टी 50 (Nifty 50) 178 अंक या 1.05% चढ़ कर 17,136 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 27 अंक या 0.07% की मामूली गिरावट के साथ 36,314 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) 3.75%, टाटा मोटर्स 3.67%, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.94% और अल्ट्राटेक 3.36% तक चढ़ कर बंद हुए। एसीसी के अनुमान से बेहतर नतीजों के कारण सीमेंट शेयरों में मजबूती दिखी। इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में मैक्स हेल्थकेयर 10.26%, कैपरी ग्लोबल 8.73%, इंगरसोल रैंड 9.14% और गुजरात अलकलीज 8.36% तक चढ़ कर बंद हुए।
आज फोकस में रहने वाले शेयरों में एमआरपीएल (MRPL) शामिल रहा। एमआरपीएल को OMPL(ONGC Mangalore Petrochemicals Ltd ) के साथ मर्जर को कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय से मंजूरी मिली। साथ ही सिंगापुर कारोबार में बेहतर जीआरएम (GRM) मार्जिन रहने से शेयर 17.78% तक चढ़ कर बंद हुआ। कमजोर नतीजों के कारण एलएंडटी इंफोटेक में 5.52% तक की गिरावट देखी गई। अनुमान से बेहतर नतीजों के कारण एसीसी में 7.38% तक की तेजी देखी गई। वहीं वीआरएल लॉजिस्टिक्स के विंड पावर कारोबार बिक्री के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करने की खबर से शेयर में 9.91% तक की मजबूती देखी गई।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 3.13%, आईसीआईसीआई बैंक 1.40%, बजाज फिनसर्व 1.34% और जेएस डब्लू स्टील 1.01% नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में भारत डायनेमिक्स 5.74%, एंजेल वन 4.48%, परसिस्टेंट सिस्टम 4.51% तक की गिरावट के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"