बाजार में आज लगातार पांचवें दिन भी गिरावट का दौर जारी रहा। वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों का असर भारतीय बाजारों पर भी दिखा। भारतीय बाजार आज मजबूती के साथ खुले। कारोबार के दौरान बाजार में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में हल्की रिकवरी देखने को मिली। लेकिन अंतिम आधे घंटे में बाजार में भारी बिकवाली देखी गई।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,825 का निचला स्तर जबकि 17,275 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 56,009 का निचला स्तर जबकि 57,464 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 35,926 का निचला स्तर जबकि 37,123 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 134 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 450 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 415 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स (Sensex) 703 अंक या 1.23% गिर कर 56,463, निफ्टी 50 (Nifty 50) 215 अंक या 1.25% गिर कर 16,958 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 387 अंक या 1.05% गिर कर 36,341 पर बंद हुआ।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी 5.45%, एचडीएफसी लाइफ 4.81%, एचयूएल (HUL) 2.97% और एसबीआई लाइफ 4.15%,नेस्ले 3.30% और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 3.76% नुकसान के साथ बंद हुए।
इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में चंबल फर्टिलाइजर 9.96%, सोलारा एक्टिव 7.90%, एलएंडटी इंफोटेक 6.83% और माइंडट्री 8.13% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। साथ ही जेनसार टेक 5.63% और जेके पेपर 5.45% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।
खबरों के दम पर भी कुछ शेयरों में एक्शन देखने को मिला। इसमें खराब मार्जिन के कारण फिलिप्स कार्बन ब्लैक में 4.12% की गिरावट देखी गई। साथ कोल इंडिया के अप्रैल के पहले 15 दिनों में पावर प्लांट्स को कोयला आपूर्ति के आंकड़ों में बढ़त के आधार पर करीब 4.38% तक की तेजी देखी गई। इसके अलावा आइनियॉस स्टाइरोल्यूशन में करीब 19.89% तक की गिरावट देखी गई। वहीं वैरॉक इंजीनियरिंग में 3.61% तक की तेजी गई। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल 5.75%, कोल इंडिया 4.38%, रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.81% और आईसीआईसीआई बैंक 1.12%, तक चढ़ कर बंद हुए।
इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में एमआरपीएल (MRPL) 9.07%, यूटीआई एएमसी 1.34% और गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स 5.59% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। साथ ही एनएलसी इंडिया 4.32% और ग्रेफाइट इंडिया 5.25% तक के उछाल के साथ बंद हुए।
बैंकिंग शेयरों में गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी बैंक 3.82%, कोटक बैंक 2.45% और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 1.84% तक की गिरावट देखी गई| (शेयर मंथन, 19 अप्रैल, 2022)
Add comment