बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 15,900 का निचला स्तर जबकि 16,284 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 53,176 का निचला स्तर जबकि 54,399 का ऊपरी स्तर छुआ।
निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 33,680 का निचला स्तर जबकि 34,366 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 1,345 अंक या 2.54% चढ़ कर 54,318, निफ्टी 50 (Nifty 50) 417 अंक या 2.63% चढ़ कर 16,259 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 704 अंक या 2.10% चढ़ कर 34,302 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से 49 शेयर हरे निशान में बंद हुए। चीन में कोरोना के खत्म होने के संकेत से आज के कारोबार में मेटल शेयरों में 7-10 फीसदी तक की तेजी देखी गई। साथ ही मेटल शेयरों के दाम बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। आज के कारोबार की खास बात यह रही कि लंबे समय बाद बाजार में बड़े स्तर की रैली देखी गई। ओवरसोल्ड बाजार में शॉर्ट कवरिंग देखा गया।
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा फोकस में एलआईसी (LIC) की लिस्टिंग रही जो कि इश्यू प्राइस के नीचे लिस्ट हुआ और बाजार बंद होने तक करीब 8 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ। चीन में लॉकडाउन के खत्म होने से हिंडाल्को 9.58% फीसदी चढ़कर निफ्टी का सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर रहा। कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से ओएनजीसी (ONGC) 6.29% तक की तेजी के साथ बंद हुआ। लंबे समय बाद आईटी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जहां विप्रो करीब 4% फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 4.64%, रिलायंस इंडस्ट्रीज 4.20%, आईटीसी 4.17% और एलएंडटी 3.97% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा आज के कारोबार में चढ़ने वाले शेयरों में रेन इंडस्ट्रीज 7.72%, एबी कैपिटल 7.42%, स्टरलाइट टेक 13.19% और एनएलसी इंडिया 11.70% तक चढ़ कर बंद हुए।
बेहतर नतीजों के दमपर चढ़ने वाले शेयरों में बजाज इलेक्ट्रिकल्स 9.13%, अबॉट इंडिया 6.88%, रेमंड 4.89% तक चढ़ कर बंद हुए, वहीं कमजोर नतीजों से रेटगेन ट्रेवल में 5% तक की गिरावट देखी गई। इसके अलावा आज के कारोबार में चुनिंदा गिरने वाले शेयरों की सूची में अरविंदो फार्मा 2.80%, डॉ लाल पैथ लैब 0.99%, एस्कॉर्ट्स 1.61% और जेके पेपर में 2.31% तक की गिरावट देखी गई। कुल मिलाकर देखा जाए तो आज के कारोबार में सभी सेक्टर्स में खरीदारी देखने को मिली।(शेयर मंथन, 17 मई, 2022)
Add comment