शेयर मंथन में खोजें

साप्ताहिक निपटान या वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में सपाट कारोबार

बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हुई, लेकिन यह मजबूती टिक न सकी। कारोबारी हफ्ते के मध्य में बाजार पर थोड़ा दबाव देखने को मिला। बाजार में आज उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखा गया।

कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,211 का निचला स्तर जबकि 16,399 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 54,131 का निचला स्तर जबकि 54,786 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 34,135 का निचला स्तर जबकि 34,656 का ऊपरी स्तर छुआ।
सेंसेक्स (Sensex) 110 अंक या 0.20% गिर कर 54,208, निफ्टी 50 (Nifty 50) 19 अंक या 0.12% गिर कर 16,240 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 138 अंक या 0.40% गिर कर 34,164 पर बंद हुआ।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में पावर ग्रिड 4.50%, बीपीसीएल (BPCL) 3.08%, टाटा मोटर्स 2.12% और टेक महिंद्रा 2.18% नुकसान के साथ बंद हुए। खराब नतीजों के कारण रुट मोबाइल में 14.66% तक की गिरावट देखी गई। वहीं डायग्नोस्टिक शेयरों में भी दबाव देखने को मिला। मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर 9.28% तो डॉ. लाल पैथलैब्स में 6.07% तक की गिरावट देखी गई। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में पीबी फिनटेक 6.21% और अंबर एंटरप्राइजेज में 5.47% तक की कमजोरी देखी गई।
अच्छे नतीजों के दम पर नोसिल (NOCIL) 4.54% तो पीआई इंडस्ट्रीज में 4.44% तक की तेजी देखी गई। वहीं ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी जीएसटी (GST) लगाने की मंत्रालयी समूह यानी ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की सिफारिश के बाद शेयर में करीब 5.90% तक की गिरावट देखी गई। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां सुबह से ही दबाव में थीं। आईओसी (IOC) के अनुमान से कमजोर नतीजों के कारण शेयर में करीब 4.10% की गिरावट देखी गई, वहीं एचपीसीएल (HPCL) 4.77% और बीपीसीएल (BPCL) 3.08% के नुकसान के साथ बंद हुए।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा कंज्यूमर्स प्रोडक्ट 2.73%, हिंडाल्को 1.80%, अल्ट्राटेक 2.06% और सिप्ला 2.04% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा आज के कारोबार में चढ़ने वाले शेयरों में सुदर्शन केमिकल 19.34%, वॉकहार्ट 15.78% और एमआरपीएल (MRPL) 9.97% तक के उछाल के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में एफएमसीजी (FMCG) शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। मैरिको 4.11%, एचयूएल (HUL) 2.07% और कोलगेट में 1.95%
तक की तेजी देखी गई। वहीं रियल एस्टेट शेयरों में फीनिक्स मिल 4.20%, वहीं इंडियाबुल्स रियल एस्टेट में 1.92% तक का उछाल देखा गया। (शेयर मंथन, 18 मई, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"