शेयर मंथन में खोजें

उतार-चढ़ाव के बीच बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से आज कमजोर संकेत देखने को मिले। वही एसजीएक्स (SGX) निफ्टी भी करीब 200 अंकों की भारी कमजोरी के साथ खुला।

 

वैश्विक बाजारों से आज कमजोर संकेत देखने को मिले। वही एसजीएक्स (SGX) निफ्टी भी करीब 200 अंकों की भारी कमजोरी के साथ खुला। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला। भारतीय बाजार की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। हालाकि दिन के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखने को मिला। इसके अलावा निफ्टी स्मॉल कैप में करीब 1 फीसदी की गिरावट देखी गई।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,444 का निचला स्तर जबकि 16,611 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 55,295 का निचला स्तर जबकि 55,832 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 35,072 का निचला स्तर जबकि 35,424 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 120 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 375 अंकों की रिकवरी रही। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से 240 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स (Sensex) 94 अंक या 0.17% गिर कर 55,675, निफ्टी 50 (Nifty 50) 15 अंक या 0.64% गिर कर 16,569 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 35 अंक या 0.10% की मामूली बढ़त के साथ 35,310 पर बंद हुआ।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में श्री सीमेंट 3.08%, बीपीसीएल (BPCL) 2.68%, एशियन पेंट्स 2.41% अल्ट्राटेक सीमेंट 1.72% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। कमजोर बाजार में निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज ऑटो 3.93%, जेएस डब्लू स्टील 2.94%,ओएनजीसी (ONGC) 1.55% और सिप्ला 1.57% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में गिरने वाले दूसरे शेयरों में वी-मार्ट रिटेल 6.11%, आईबी हाउसिंग फाइनेंस (IB HSG FIN) 5.30%, अंबर एंटरप्राइजेज 5.04% और आयनॉक्स लीजर 4.61% तक गिर कर बंद हुए। कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से ऑयल इंडिया 11.14%, ग्लेनमार्क लाइफ 5.47% और रेणुका शुगर्स 5.3% तक के उछाल के साथ बंद हुए। वहीं दक्षिण दिल्ली में फार्म हाउस खरीदने की खबर से हेमीस्फेयर इंडिया के शेयर 7.84% तक चढ़ कर बंद हुए। कारोबार के आखिरी दो घंटे में मेटल शेयरों में निचले स्तर से अच्छी रिकवरी देखने को मिली। मेटल शेयरों में भी आज चमक देखने को मिली। रत्नामणि मेटल 7.15%, वेलस्पन कॉर्प 3.74%, जिंदल स्टील एंड पावर 1.72% और जेएस डब्लू 2.94% तक चढ़ कर बंद हुए। डायग्नोस्टिक्स शेयरों की चाल मिली-जुली देखने को मिली। डॉ लाल पैथलैब्स 1.52%, थायरोकेयर में 5.80% तक की तेजी देखने को मिली,वहीं मेट्रोपोलिस 2.23%, विजय डायग्नोस्टिक 4.26% और कृष्णा डायग्नोस्टिक में 3% तक की गिरावट देखने को मिली। वहीं आज के कारोबार में रियल्टी शेयरों में दबाव देखने को मिला। फीनिक्स मिल्स 4%,शोभा लिमिटेड 2.22%, मैक्रोटेक डेवलपर्स 1.5% और डीएलएफ (DLF) 1% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 06 जून, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"