वैश्विक बाजारों से आज कमजोर संकेत देखने को मिले। वही एसजीएक्स (SGX) निफ्टी भी कमजोरी के साथ खुला।
वैश्विक बाजारों से आज कमजोर संकेत देखने को मिले। वही एसजीएक्स (SGX) निफ्टी भी कमजोरी के साथ खुला। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला। भारतीय बाजार भी आज कमजोरी के साथ खुले। हालाकि दिन के दौरान बाजार ने रिकवरी का असफल प्रयास किया। आरबीआई पॉलिसी से पहले बाजार में दबाव देखने को मिला। आज के कारोबार में स्मॉल कैप और मिडकैप इंडेक्स में भी दबाव देखा गया।
कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 16,347 का निचला स्तर जबकि 16,487 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 54,882 का निचला स्तर जबकि 55,388 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 34,834 का निचला स्तर जबकि 35,154 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 60 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 230 अंकों की रिकवरी रही। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से 170 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स (Sensex) 568 अंक या 1.02% गिर कर 55,107, निफ्टी 50 (Nifty 50) 153 अंक या 0.92% गिर कर 16,416 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 314 अंक या 0.89% गिरकर साथ 34,996 पर बंद हुआ।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाइटन कंपनी 4.45%, यूपीएल (UPL) 4.21%, डॉ रेड्डीज 3.76%, ब्रिटानिया 3.11% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा आज के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेययरों में जोमैटो 6.44%, गुजरात गैस 4.62%, टीसीएनएस (TCNS) क्लोदिंग 5.43% और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड 4.11% तक गिर कर बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में एमआरपीएल (MRPL) जो प्राइस बैंड रिवीजन के कारण 19.50% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं रक्षा मंत्रालय से 76,390 करोड़ रुपये के ऑर्डर जारी होने से भारत डायनेमिक्स के शेयर में करीब 3.73% तक की तेजी देखी गई। वहीं प्रोमोटर की ओर खरीदारी किए जाने से साएंट में 5% की तेजी तो वहीं दूसरी ओर पीबी फिनटेक में 37.4 लाख शेयरों के कई सौदे होने से शेयर 11.51% तक गिर कर बंद हुआ। कमजोर बाजार में निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 1.19%, एनटीपीसी 1.32%,मारुति सुजुकी 1.28% और कोल इंडिया 1.39% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में चढ़ने वाले दूसरे शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) 5.13%, ईपीएल (EPL) 5.17% और हनीवेल ऑटोमेशन 3.42% तक चढ़ कर बंद हुए।
(शेयर मंथन, 07 जून, 2022)
Add comment