वैश्विक बाजारों से काफी कमजोर संकेत देखने को मिले। वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली देखी गई। अमेरिकी फेड के दो दिवसीय बैठक से पहले बाजार में कोहराम मचते दिखा।
वैश्विक बाजारों से काफी कमजोर संकेत देखने को मिले। वैश्विक बाजारों में भारी बिकवाली देखी गई। अमेरिकी फेड के दो दिवसीय बैठक से पहले बाजार में कोहराम मचते दिखा। दरों में बढ़ोतरी और मंदी के डर से अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट देखी गई। डाओ लगातार दूसरे दिन 880 अंक टूटा, वहीं नैस्डैक में 4.7% तक की गिरावट रही। बाजार का अनुमान है कि कल फेड 0.75% तक दरों में बढ़ोतरी कर सकता है। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी 50 अंकों की कमजोरी के साथ खुला। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला। भारतीय बाजार की आज कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। हालाकि बाजार ने आज निचले स्तर से रिकवरी का भी प्रयास किया।
कारोबारी सत्र के पहले भाग में बाजार में निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिला, लेकिन यह रिकवरी बाजार बंद होने तक नहीं टिक सकी। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 15,659 का निचला स्तर जबकि 15,858 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 52,459 का निचला स्तर जबकि 53,095 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 33,124 का निचला स्तर जबकि 33,618 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 70 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 240 अंकों की रिकवरी रही। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से 200 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स (Sensex) 153 अंक या 0.29% गिर कर 52693, निफ्टी 50 (Nifty 50) 42 अंक या 0.27% गिर कर 15,732 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 94 अंक या 0.28% गिरकर साथ 33,311 पर बंद हुआ।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 2.46%, हिंडाल्को 2.22%, टेक महिंद्रा 2.07% और ओएनजीसी (ONGC) 2.26% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
उतार-चढ़ाव वाले बाजार में निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एनटीपीसी (NTPC) 1.68%, भारती एयरटेल 1.60%, एमएंडएम (M&M) 1.49% और डिवीज लैब 1.48% तक चढ़ कर बंद हुए। आज के कारोबार में बजाज ऑटो बायबैक पर बोर्ड बैठक के कारण फोकस में रहा। हालाकि बाजार बंद होने से पहले बायबैक प्रस्ताव टालने की खबर से 5.14% तक गिरकर बंद हुआ। वहीं कल सीबीआई की ओर से भ्रष्टाचार मामले में कंपनी के अधिकारियों की गिरफ्तारी की खबर से शेयर पर दबाव देखने को मिला और यह करीब 6.71% तक गिर कर बंद हुआ। वहीं डेल्टा कॉर्प में एचडीएफसी एमएफ (HDFC MF) के 10 जून को खुले बाजार से 2.15 % हिस्सा खरीद की खबर से शेयर 2.20% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं टोरेंट पावर के तेलंगाना में 50 मेगा वाट के सोलर इकाई अधिग्रहण से शेयर 3.40% तक चढ़ कर बंद हुआ। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में एमआरपीएल (MRPL) 11.19%, रूट मोबाइल 7.36%, ऑयल इंडिया 5.80% और एचपीसीएल (HPCL) 5.66% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। मास्टेक में भी आज करीब 5.27% तक की गिरावट देखी गई। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में टीसीएनएस क्लोदिंग (TCNS) 8.35%, वरुण बेवरेजेज 3.43%, पेटीएम 4.16% और जोमैटो 3.70% तक चढ़ कर बंद हुए।
(शेयर मंथन, 14 जून, 2022)
Add comment