शेयर मंथन में खोजें

दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद बाजार दिन के निचले स्तर पर बंद

वैश्विक बाजार से सुस्त संकेत देखने को मिले। वैश्विक बाजार में सुस्त कारोबार देखा गया। फेड के फैसले से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।

 वैश्विक बाजार से सुस्त संकेत देखने को मिले। वैश्विक बाजार में सुस्त कारोबार देखा गया। फेड के फैसले से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। जहां तक दरों में बढ़ोतरी का सवाल है तो 99% जानकारों का मानना है कि इसमें 0.75% की बढ़ोतरी हो सकती है। यह बढ़ोतरी 28 सालों में सबसे बड़ी बढ़ोतरी होगी। फेडरल रिजर्व के मॉनेटरी पॉलिसी में कड़ा रुख देखने को मिल सकता है। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की आज सुस्त शुरुआथ हुई। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला। भारतीय बाजार की आज कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। हालाकि बाजार ने आज निचले स्तर से रिकवरी का भी प्रयास किया। बाजार में आज छोटे दायरे में कारोबार होता दिखा।

कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 15,679 का निचला स्तर जबकि 15,783 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 52,493 का निचला स्तर जबकि 52,868 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 33,249 का निचला स्तर जबकि 33,554 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 152 अंक या 0.29% गिर कर 52,541, निफ्टी 50 (Nifty 50) 40 अंक या 0.25% गिर कर 15,692 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 27 अंक या 0.08% चढ़ कर साथ 33,339 पर बंद हुआ।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व 4.17%, टाटा मोटर्स 2.21%, ग्रासिम 1.71% और डिवीज लैब 1.57% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कैटेगरी में जिन शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें स्ट्राइड्स फार्मा 5.03%, पीरामल एंटरप्राइजेज 3.95%, पॉलीकैब इंडिया 3.12% और पेज इंडस्ट्रीज में 2.43% तक की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा चढ़ने वाले दूसरे शेयरों में चेन्नई पेट्रो 7.52%, एपीएल अपोलो 6.06% और डीसीएम श्रीराम 5.53% तक चढ़ कर बंद हुए। नेचुरल गैस की कीमतों में कमी के कारण आईजीएल (IGL) के शेयर में 4.01% की तेजी देखी गई। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 4.06% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं सीएलएसए (CLSA) की ओर से टाटा कम्यूनिकेशंस पर आउटरपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखने के साथ लक्ष्य 1440 रुपए से घटाकर 1070 करने का असर देखा गया और शेयर 4.95% नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं डेल्टा कॉर्प में राकेश झुनझुनवाला ने 1 जून से 14 जून के दौरान 75 लाख शेयर यानी करीब 2.8% हिस्सेदारी बेची है जिसके कारण शेयर 4.08% तक की गिरावट देखी गई। इसके अलावा जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिला उसमें ओएनजीसी (ONGC) 2.92%, एनटीपीसी (NTPC) 2.15%, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.21% और विप्रो 1.30% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में अपोलो टायर्स 0.53%, एबी फैशन 1.92%, आईबी रियल एस्टेट 3.91% और पॉलीप्लेक्स कॉर्प 2.51% तक गिर कर बंद हुए। आज के कारोबार में सबकी निगाहें फेड के फैसले पर टिकी हैं। हालाकि छोटे दायरे वाले कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में भरपूर एक्शन देखने को मिला।

 

(शेयर मंथन, 15 जून, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"