अमेरिकी बाजारों में सुस्ती का माहौल देखने को मिला। डाओ जोंस पर 330 अंकों के दायरे में कारोबार हुआ। हालाकि कारोबार के आखिर में 50 अंक गिरकर बंद हुआ।
एसजीएक्स (SGX) की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई।
सुस्त वैश्विक संकेतों से भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। बाजार में शुरुआती गिरावट के बाद निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिली। हालाकि कारोबार के आखिरी घंटे में मुनाफावसूली से बाजार में दायरे में बंद होते दिखा। बैंक निफ्टी में तेजी की वजह सरकारी बैंकों में जमकर खरीदारी की वजह से देखने को मिली। सेंसेक्स (Sensex 30) ने 57,540 का निचला स्तर जबकि 58,170 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,216 का निचला स्तर जबकि 17,390 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 37,407 का निचला स्तर जबकि 37,939 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.04% या 21 अंक चढ़ कर 58,136 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.03% या 5 अंक चढ़ कर 17,345 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.32% या 121 अंक चढ़ कर 38,024 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 130 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स में निचले स्तर से 390 अंकों की रिकवरी रही। निफ्टी बैंक निचले स्तर से 392 अंक संभला। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक 2.61%, एशियन पेंट्स 2.15%, एनटीपीसी (NTPC) 1.95% और मारुति सुजुकी 1.88% तक चढ़ कर बंद हुए। स्पाइसजेट में करीब 10.19% की मजबूती देखी गई। इसकी वजह कंपनी की ओर से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बकाये का भुगतान कर मामले का अंतिम सेटलमेंट रहा। वहीं जीएमएम फॉडलर 11.08%, पीबी फिनटेक 10.95% और नजारा टेक में 10.45% तक की मजबूती देखी गई। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयर में जोमैटो शामिल रहा। कंपनी के तिमाही नतीजों में घाटे में आई कमी से शेयर करीब 20% तक उछला। कंपनी के शेयर में आज करीब 5 करोड़ से ज्यादा के शेयरों में ब्लॉक डील देखने को मिला। वहीं कंसाई नैरोलेक 17.78% तक चढ़ कर बंद हुआ। कंपनी ने जैनपुर में नए इकाई पर करीब 130 करोड़ रुपये के निवेश की योजना का ऐलान किया है। बैंक ऑफ बड़ौदा में 4.69% की तेजी वहीं एस्कॉर्ट्स कुबोटा में खराब नतीजों के कारण 5.20% तक का नुकसान देखा गया। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में यूपीएल (UPL) 3.62%, हीरो मोटोकॉर्प 2.44%, एसबीआई लाइफ 2.14% और ब्रिटानिया 1.75% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा गिरने वाले दूसरे शेयरों में अनुपम रसायन 4.75%,, आईआईएफएल (IIFL) फाइनेंस 4.23%, ईपीएल 4.40% और ईजी ट्रिप प्लानर्स 3.75% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन 02 अगस्त, 2022)
Add comment