उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजार में दूसरे दिन भी कमजोरी देखी गई। डाओ जोंस 400 अंक गिर कर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नैस्डैक पर हल्की गिरावट देखी गई। एसजीएक्स (SGX) की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। सुस्त वैश्विक संकेतों से भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। बाजार में शुरुआती गिरावट के बाद निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिली। उतार-चढ़ाव के बीच बाजार रिकवरी के साथ दिन के ऊपरी स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा। सेंसेक्स (Sensex 30) ने 57,789 का निचला स्तर जबकि 58,415 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,226 का निचला स्तर जबकि 17,407 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 37,693 का निचला स्तर जबकि 38,069 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.37% या 214 अंक चढ़ कर 58,350 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.25% या 43 अंक चढ़ कर 17,388 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.09% या 35 अंक गिर कर 37,989 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 162 अंकों की रिकवरी देखी गई। सेंसेक्स में निचले स्तर से 562 अंकों की रिकवरी रही। निफ्टी बैंक निचले स्तर से 297 अंक संभला। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा 1.94%, टीसीएस (TCS) 1.45%, इंफोसिस 1.46% और एशियन पेंट्स 1.28% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी 2.33%, सन फार्मा 2.21%, टाटा मोटर्स 1.77% और कोटक बैंक 1.78% तक गिर कर बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में स्पाइजेट रहा जिसमें हिस्सा बिक्री की खबरों के बीच शेयर करीब 12.97% तक चढ़ कर बंद हुए। IDBI बैंक के विनिवेश पर एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EoI) के मसले पर कल इंटर-मिनिस्टिरियल ग्रुप की अहम बैठक है। इस वजह से IDBI बैंक के शेयर में 13.32% तक की तेजी देखी गई। जोमैटो के शेयर में करीब % की हिस्सा बिक्री से शेयर 0.18% नुकसान के साथ बंद हुआ।वहीं बेहतर नतीजों से देवयानी इंटरनेशनल के शेयर में 5.57% तक की मजबूती देखी गई। इसके अलावा चढ़ने वाले दूसरे शेयरों में एल्गी इक्विपमेंट्स 6.39%, पेटीएम 6.46% और न्यू इंडिया एश्योरेंस में 6.67% तक की तेजी देखी गई। आज के कारोबार में गिरने वाले दूसरे शेयरों में त्रिवेणी इंजीनियरिंग 5.68%, बलरामपुर चीनी 5.21%, ईजी ट्रिप प्लानर्स 4.25% और जेएम फाइनेंशियल 4.64% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन 03 अगस्त, 2022)
Add comment