शेयर मंथन में खोजें

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सेंसेक्स 89, निफ्टी 15 अंक चढ़ कर बंद

कारोबार के लिहाज से यह हफ्ता काफी शानदार रहा है। बाजार में तेजी का माहौल लौटता दिखा।

 इस हफ्ते निफ्टी 50 (Nifty 50) 17500 के करीब पहुंचता दिखा। वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। 200 अंकों की रेंज में कारोबार के बीच डाओ जोंस 85 अंक गिरकर बंद हुआ, वहीं, नैस्डैक में 0.4% की तेजी देखी गई। एसजीएक्स (SGX) की भी आज करीब 40 अंकों की तेजी के साथ खुला। भारतीय बाजार की भी आज मजबूत शुरुआत हुई। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,349 का निचला स्तर जबकि 17,474 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 58,245 का निचला स्तर जबकि 58,649 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 37,780 का निचला स्तर जबकि 38,150 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 89 अंक या 0.15% चढ़ कर 58,388, निफ्टी 50 (Nifty 50) 15 अंक या 0.09% चढ़ कर 17,397 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 165 अंक या 0.44% चढ़ कर 37,921 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 50 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 143 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 140 अंक संभला। इस हफ्ते निफ्टी 50 (Nifty 50) में 1.4% की तेजी देखी गई। निफ्टी 500 में 1.7% तो वहीं निफ्टी बैंक में 1.22% का उछाल देखा गया। इस हफ्ते निफ्टी एनर्जी 2.22%, निफ्टी आईटी 2.8% और निफ्टी ऑटो में 2.2% और निफ्टी मेटल में 2.1% की तेजी देखी गई। निफ्टी रियल्टी में 3.03% तक का नुकसान देखा गया। इस हफ्ते निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा 6.2%,जेएस डब्लू स्टील 6%, सिप्ला 5.8% और इंफोसिस में 4.4% तक की तेजी देखी गई। इस हफ्ते निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ब्रिटानिया शामिल रहा जिसमें खराब नतीजों के कारण शेयर 5.3% तक टूटा। वहीं टाटा कंज्यूमर्स 3.5%, सन फार्मा 3% और एचडीएफसी लाइफ 2.7% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ मामले के सेटलमेंट के कारण इस हफ्ते स्पाइसजेट के शेयर में करीब 30% की तेजी देखी गई। शानदार तिमाही नतीजों से इस हफ्ते नजारा टेक्नोलॉजी में 28% तक का उछाल देखा गया। इसके अलावा नए इकाई के निवेश की योजना के अलावा बेहतर नतीजों से कंसाई नैरोलेक में 25.25% तक की तेजी देखी गई। वहीं पीबी फिनटेक में 22% तक की मजबूती देखी गई। खराब नतीजों के कारण बलरामपुर चीनी में 11.5% तक का नुकसान देखा गया। वहीं त्रिवेणी इंजीनियरिंग में 10.3% तक की कमजोरी देखी गई। इस हफ्ते ज्यादा गिरने वाले शेयरों में गेल 9.2% और इंडस टावर्स में 10% तक की कमजोरी देखी गई। इस हफ्ते आईटी में बढ़ने वाले शेयरों में माइंटड्री 4.5%, इंफोसिस 4.3%, एम्फैसिस 4.2% और एलएंडटी इंफो 4% तक चढ़ कर बंद हुए। इस हफ्ते ऑटो शेयरों में भी रफ्तार देखने को मिली। ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स 12.5%, महिंद्रा एंड महिंद्रा 6.5% और एमआरएफ 6% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा बेहतर नतीजों के कारण टीवीएस मोटर्स 4.6% और टाटा मोटर्स 3.7% तक चढ़ कर बंद हुए। मेटल शेयरों की चमक भी इस हफ्ते बढ़ते दिखी। एपीएल अपोलो 7.8% और जेएस डब्लू स्टील 6% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं एनएमडीसी 3.5% और रत्नामणि मेटल्स 2% तकी मजबूती के साथ बंद हुए। चुनिंदा एनर्जी शेयरों में भी खरीदारी दिखी। टाटा पावर 4.5% और पावर ग्रिड 4% तक चढ़कर बंद हुआ। वहीं बीपीसीएल (BPCL) 1.8% और एनटीपीसी (NTPC) में 1.8% तक की खरीदारी दिखी। इस हफ्ते रियल्टी शेयरों में गिरावट देखी गई। गोदरेज प्रॉपर्टीज 9% और मैक्रोटेक में हिस्सा बिक्री से शेयर 7% तक कमजोर बंद हुआ। वहीं डीएलएफ 4.5% और शोभा लिमिटेड 3.3% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 05 अगस्त 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"