अमेरिकी बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। डाओ जोंस 650 अंक गिरकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ, वहीं नैस्डैक में भी 2.5% की कमजोरी देखने को मिली।
जून के बाद अमेरिकी बाजारों में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई। महंगाई और मंदी की चिंता बाजार पर हावी होती दिखी। एसजीएक्स (SGX) की करीब 70 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। कमजोर वैश्विक संकेतों से भारतीय बाजारों की गिरावट के साथ शुरुआत हुई। कारोबारी सत्र के दौरान बाजार में भारी स्तर पर उतार-चढ़ाव देखा गया। कमजोर शुरुआत के बाद भी बाजार निचले स्तर से शानदार रिकवरी के साथ बंद होने में कामयाब रहा। सेंसेक्स 59,000 के पार बंद होने में कामयाब रहा। सेंसेक्स (Sensex 30) ने 58,172 का निचला स्तर जबकि 59,199 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,345 का निचला स्तर जबकि 17,625 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 37,951 का निचला स्तर जबकि 38,870 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.44% या 257 अंक चढ़ कर 59,031 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.50% या 87 अंक चढ़ कर 17,577 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 1.04% या 400 अंक चढ़ कर 38,698 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 230 अंक संभला। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 860 अंकों की रिकवरी देखी गई। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 750 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स 3.02%, बजाज फिनसर्व 2.72%, टाइटन 2.59% और टाटा स्टील 2.43% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आईटी शेयर सबसे ज्यादा रहे। टीसीएस (TCS) 2.09%, इंफोसिस 2.11%, डिवीज लैब 1.35% और एचसीएल टेक 1.31% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। यही नहीं मिडकैप आईटी शेयरों में भी गिरावट का रुझान देखा गया। इसकी वजह जेपी मॉर्गन की आईटी कंपनियों के मार्जिन को लेकर जारी रिपोर्ट रही। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में कल्याण ज्वैलर्स 10.11%,महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.78% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं आखिरी घंटे में एनएमडीसी के नागरनार स्टील इकाई के डीमर्जर से जुड़ी खबर के बाद शेयर में करीब 5.77% तक की तेजी देखी गई। देवयानी इंटरनेशनल में 2.64 करोड़ शेयरों के सौदे होते दिए जो करीब 2.33% इक्विटी के बराबर है। सौदे के बाद शेयर में करीब 5.22% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा चढ़ने वाले दूसरे शेयरों में एप्टस वैल्यू 10.71%,त्रिवेणी इंजीनियरिंग 7.71%, वेलस्पन कॉर्प 6.96% और बोरोसिल रिन्युएबल्स 6.04% तक के उछाल के साथ बंद हुए। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में फीनिक्स मिल्स 4.86%, एफल लिमिटेड 3.43%, एम्फैसिस 3.47% और कैंपस एक्टिववियर 3.11% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन 23 अगस्त, 2022)
---------
Add comment