अमेरिकी बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखी गई। उतार-चढ़ाव के बीच डाओ 150 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुए।
नैस्डैक पर सपाट कारोबार देखने को मिला। महंगाई की चिंता निवेशकों पर हावी होते दिखी। जुलाई में नए घरों की बिक्री में 12.5% की गिरावट से भी बाजार पर दबाव देखा गया। एसजीएक्स (SGX) की भी आज कमजोर शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के कारण भारतीय बाजार की भी सुस्त शुरुआत हुई। बाजार में उतार-चढ़ाव का कारोबार देखा गया। घरेलू संकेतों के बेहतर होने से बाजार में रिकवरी देखने को मिली और बाजार आखिरकार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स (Sensex 30) ने 58,760 का निचला स्तर जबकि 59,171 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,499 का निचला स्तर जबकि 17,624 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 38,552 का निचला स्तर जबकि 39,121 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.09% या 54 अंक चढ़ कर 59,085 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 0.16% या 27 अंक चढ़ कर 17,604 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.88% या 341 अंक चढ़ कर 39,038 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 105 अंक संभला। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 320 अंकों की रिकवरी देखी गई। निफ्टी बैंक में निचले स्तर से करीब 490 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में अपोवो हॉस्पिटल्स 3.43%, इंडसइंड बैंक 2.88%, ओएनजीसी (ONGC) 1.68% और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK) 1.09% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस के शेयरों में आरबीएल बैंक 16.95% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। बैंक के शेयर में करीब 20 लाख शेयरों के ब्लॉक डील भी देखने को मिला। कैनफिन होम्स 6.81%, एबीबी (ABB) 6.71% और सन टीवी 5.27% तक की तेजी के साथ बंद हुए। चुनिंदा कैश शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। इसमें आईबी रियल एस्टेट 5.87%, ज्योति लैब्स 5.60%, आरसीएफ (RCF) 7.95% और कामत होटल्स 9.70% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। पेपर के दाम में बढ़ोतरी की खबर से उछाल देखने को मिला। पदुमजी पेपर 11.29%, अरविंद स्मार्टस्पेसेज 3.23% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं केजी बेसिन रिफाइनरी प्रोजेक्ट के लिए ज्वाइंट वेंचर के गठन के ऐलान के बाद शेयरों में 2.90% तक की तेजी देखी गई। जोमैटो में ब्लॉक डील के कारण 3.49% तक की गिरावट देखी गई। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टीसीएस (TCS) 0.89%, टाटा स्टील 0.98%, डिवीज लैब 1.01% और बीपीसीएल 1.24% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा गिरने वाले शेयरों में ल्यूपिन 2.57%, बलरामपुर चीनी 2.30%, गुजरात गैस 2.01%, एसआरएफ (SRF) 1.41% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन 24 अगस्त, 2022)
Add comment