वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस 400 अंक उछलकर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक और एसऐंडपी (S&P) भी 1% चढ़ कर बंद हुए।
यूरोप के बाजार भी 0.5-1.5% बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की भी हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। कारोबारी सत्र के शुरुआती समय में बाजार में तेजी देखने को मिली, लेकिन बाद में वैश्विक संकेतों से दबाव के कारण बाजार पर दबाव देखा गया। बाजार दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 59,489 का निचला स्तर जबकि 60,081 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,637 का निचला स्तर जबकि 17,811 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 41,021 का निचला स्तर जबकि 41,530 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.48% या 288 अंक गिर कर 59,544 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.42% या 74 अंक गिर कर 17,656 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.44% या 182 अंक गिर कर 41,123 पर बंद हुआ।
बाजार में आज एफएमसीजी (FMCG) शेयरों में ज्यादा दबाव देखा गया। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में नेस्ले 2.84%, कोटक बैंक 2.60% एचयूएल (HUL) 2.63% और बजाज फिनसर्व 2.54% तक गिर कर बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में आईटी (IT) और ऑटो शेयर रहे। टेक महिंद्रा 3.28%, मारुति सुजुकी 2.73%, जेएस डब्लू स्टील 2.34% और एलऐंडटी (L&T) 2.06% तक चढ़ कर बंद हुए।
आज के कारोबार में सरकारी बैंकों में खरीदारी देखने को मिली। बैंक ऑफ इंडिया 10.15%, यूनियन बैंक 5.73% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं सरकारी कंपनियों में भी अच्छी खरीदारी देखी गई। बीएचईएल (BHEL) 7.32%, आईजीएल (IGL) 6.34% और रेल विकास निगम लिमिटेड 6.19% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं एमसीएक्स (MCX) भी 9.22% तक के उछाल के साथ बंद हुआ।
छोटे-मझोले शेयरों में गिरने वालों में लॉरस लैब 5.61%, प्राज इंडस्ट्रीज 4.14%, आईडीएफसी (IDFC) 4.33%, अतुल लिमिटेड 2.14% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं खरीदारी वाले शेयरों में केईआई (KEI) इंडस्ट्रीज 6.39%, एनएचपीसी (NHPC) 5.12%, महानगर गैस लिमिटेड (MGL) 6.66% और जेके लक्ष्मी सीमेंट 4.67% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 25 अक्टूबर, 2022)
Add comment