वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। दो दिनों में डाओ में करीब 750 अंकों की तेजी देखी गई। सोमवार को 400 अंक उछलने के बाद कल भी डाओ में 330 अंकों की तेजी दर्ज हुई।
नैस्डैक और एसऐंडपी (S&P) 500 में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। अमेरिकी बाजारों में मध्यावधि चुनाव से पहले बाजार में दमदार एक्शन देखा गया। यूरोप के बाज़ारों में भी अच्छी खरीदारी
चीन: अक्टूबर में महंगाई दर 2.1% के स्तर पर पहुंच गया। यूरोप के बाजारों में 2-2.5% की तेजी दर्ज हुई। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की भी हल्की हमजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। हफ्ते के दूसरे कारोबारी सत्र में बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया। निफ्टी बैंक बाजार खुलते ही रिकॉर्ड स्तर को छूने में कामयाब रहा। हालाकि यह मजबूती ज्यादा देर तक टिक नहीं सकी और बाजार में ऊपरी स्तर से मुनाफावसूली देखने को मिली। कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में बाजार में ऊपरी स्तर से गिरावट देखने को मिली।
सेंसेक्स 0.25% या 152 अंक गिर कर 61,033 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.25% या 46 अंक गिर कर 18,157 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.23% या 96 अंक चढ़ कर 41,783 पर बंद हुआ।
निफ्टी निचले स्तर से करीब 40 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 130 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक में 100 अंकों का सुधार देखा गया। वहीं डॉलर इंडेक्स में गिरावट का फायदा रुपये में मजबूती के तौर पर भी देखने को मिला। आज के कारोबार में नतीजों का असर भी शेयरों पर देखा गया।
नतीजों के असर के तौर पर डॉ लाल पैथलैब्स 8.6%, एमआरएफ (MRF) 8.31%, जुबिलेंट फूड 7.55% और गोदरेज प्रॉपर्टीज 7.19% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं पीआई (PI) इंडस्ट्रीज 9.90%, सिएट (CEAT) 5.53%, बॉश 4.73% और कोल इंडिया 2.50% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हिंडाल्को 4.66%, पावर ग्रिड 4.06%, डिवीज लैब 3.39% और टेक महिंद्रा 2.35% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शंस के गिरने वाले शेयरों में मेट्रोपोलिस 6%, रैम्को सीमेंट 4.69%, एबीबी (ABB) 4.86% और इंटरग्लोब एविएशन 3.34% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। वहीं ट्यूब इन्वेस्टमेंट 5.79%, इंडिगो पेंट्स ब्लॉक डील के बाद 4.13%, वेंकीज 4.80% और नोसिल (NOCIL) 5% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा तेजी वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स 4.43%, आईटीसी (ITC) 2.04%, पीएनबी (PNB) 7.41% और टीवीएस मोटर्स 2.88% तक के उछाल के साथ बंद हुए। वहीं टीसीपीएल (TCPL) पैकेजिंग 14.11%, एजिस लॉजिस्टिक्स 6.32%, यूनियन बैंक 9.39% और 3M इंडिया की ओर से 850 रुपये के विशेष लाभांश (डिविडेंड) देने के कारण शेयर 4.84% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 09 नवंबर, 2022)
---------
Add comment