वैश्विक बाजारों से दमदार संकेत देखने को मिले। महंगाई के आंकड़े जारी होने के बाद अमेरिकी बाजार में ढाई साल की सबसे बड़ी तेजी देखी गई। डाओ जोंस पर 1200 अंकों का बड़ा उछाल रहा, वहीं नैस्डैक में 7.5% की तेजी देखी गई। वहीं एसऐंडपी (S&P) 500 में भी 5.5% का दमदार उछाल देखा गया।
अमेरिका में महंगाई दर 9 महीने के निचले स्तर पर आ गई है। अक्टूबर में महंगाई 7.7% के स्तर पर आ गया है जबिक अनुमान 7.9% का था। वहीं कोर महंगाई 0.6% से गिरकर 0.3% पर पहुंच गया है। यूरोप में 2-3% की तेजी दर्ज हुई। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी में 300 अंकों से ज्यादा की तेजी देखी गई। वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय बाजार की दमदार शुरुआत हुई। निफ्टी बैंक खुलते ही रिकॉर्ड स्तर छूने में कामयाब रहा। वहीं निफ्टी 18 जनवरी के 18350.95 के स्तर के पार निकलने में कामयाब रहा।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 61,311 का निचला स्तर जबकि 61,841 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,259 का निचला स्तर जबकि 18,362 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 41,918 का निचला स्तर जबकि 42,345 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 1.95% या 1181 अंक चढ़ कर 61,795 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 1.78% या 321 अंक चढ़ कर 18,350 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 1.28% या 533 अंक चढ़ कर 42,137 पर बंद हुआ। निफ्टी 500 में 1.35% तक की तेजी रही। आज के कारोबार में आईटी इंडेक्स में 3.75% तक की तेजी देखी गई। वहीं निफ्टी सर्विस में 2.50% का उछाल देखा गया। वहीं निफ्टी फाइनेंस में 2.30% तक की मजबूती देखने को मिली। गिरने वाले इंडेक्स में निफ्टी पीएसयू (PSU) बैंक रहे जिसमें करीब 0.55% तक की कमजोरी देखी गई। वहीं निफ्टी ऑटो में 0.30% तो निफ्टी एफएमसीजी (FMCG) 0.20% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एचडीएफसी (HDFC) 5.89%, एचडीएफसी (HDFC) बैंक 5.67%, इंफोसिस 4.54% और टेक महिंद्रा 3.68% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 1.62%, एमऐंडएम (M&M) 0.86%, ब्रिटानिया 0.87% और कोटक बैंक 0.68% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में भी नायका का शेयर फोकस में रहा। 1.08 करोड़ शेयरों में ब्लॉक डील देखने को मिला जिसके कारण शेयर 10.41% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं बेहतर नतीजे से ल्यूमैक्स इंडस्ट्रीज 19.66% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं जोमैटो में 3 करोड़ शेयरों के कई सौदे देखने को मिला, शेयर 13.84% तक चढ़ कर बंद हुआ। कोचीन शिपयार्ड भी 8.81% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसके अलावा ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स 8.22%, इंफो एज 7.47%, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस 6.24% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं गिरने वाले शेयरों में जीएनएफसी (GNFC) 10.55%, एस्टर डीएम हेल्थकेयर 7.59%, इंडियन होटल्स 6.89% और आयशर मोटर्स 4.90% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 11 नवंबर, 2022)
Add comment