वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में भारी उतार-चढाव के बीच तेजी बरकरार रही। डाओ उतार-चढ़ाव के बीच 30 अंक चढ़ कर बंद हुआ, वहीं नैस्डैक करीब 210 अंक उछलकर बंद हुआ।
यूरोप के बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। एसजीएक्स (SGX) निफ्टी भी करीब 30 अंकों की कमजोरी के साथ खुला। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। निफ्टी पूरे दिन 18300 के करीब कंसोलिडेट करता दिखा। निफ्टी बैंक में कोटक बैंक को छोड़ कर लगभग सभी बैंकों से दबाव देखने को मिला।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 61,572 का निचला स्तर जबकि 61,916 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,311 का निचला स्तर जबकि 18,399 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 41,965 का निचला स्तर जबकि 42,231 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.28% या 171 अंक गिर कर 61,624 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.11% या 20 अंक गिर कर 18,330 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.14% या 60 अंक गिर कर 42,077 पर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में हिंडाल्को 5.98%, अपोलो हॉस्पिटल 3.06%, टाटा मोटर्स 2.41% और बेहतर नतीजों से 2.34% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज 3.87%, आईटीसी (ITC) 2.57%, कोल इंडिया 2.39% और एचयूएल (HUL) 1.88% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
बेहतर नतीजों से कुछ चुनिंदा शेयर फोकस में रहे। शानदार नतीजों से एलआईसी (LIC) 5.89%, स्ट्राइड्स फार्मा 8.13%, रोसेल इंडिया (Rossell) 15.40% और एआईए (AIA) इंजीनियरिंग लिमिटेड 533% तक के उछाल के साथ बंद हुए। कमजोर नतीजों से बीएचईएल (BHEL) 4.16% और एबीबी (ABB) 4.14% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा बढ़ने वाले शेयरों में फोर्टिस हेल्थ 7.65%, मणप्पुरम फाइनेंस 7.22%, मेडप्लस हेल्थ 6.15% और इरकॉन इंटरनेशनल 7.01% तक की मजबूती के साथ हुए। वहीं चुनिंदा शेयरों में गिरावट देखने को मिली। कमजोर नतीजों से डीसीएम (DCM) श्रीराम 8.46%, रेस्टोरेंट ब्रांड एशिया 7.20%,, न्यू इंडिया एश्योरेंस 6% और गो फैशंस 5.80% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 14 नवंबर, 2022)
Add comment