वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार की 2 दिनों की तेजी थमती दिखी। डाओ जोंस 200 अंक फिसलकर दिन के निचले स्तर पर बंद। कारोबार के आखिरी घंटे में बिकवाली का दबाव, ऊंचाई से डाओ जोंस 430 अंक लुढ़का।
वहीं नैस्डैक में 1% की गिरावट दर्ज हुई। यूरोप के बाजारों में 0.5-1% तक की बढ़त देखी गई। वहीं एसजीएक्स (SGX) निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। हालाकि कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में निचले स्तर से शानदार सुधार देखने को मिला और निफ्टी बैंक ने 42,450 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी भी 18400 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा।
सेंसेक्स (Sensex 30) ने 61,437 का निचला स्तर जबकि 61,956 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 18,282 का निचला स्तर जबकि 18,428 का ऊपरी स्तर छुआ। वहीं निफ्टी बैंक ने 42,079 का निचला स्तर जबकि 42,450 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.40% या 249 अंक चढ़ कर 61,624 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (50) 0.41% या 74 अंक चढ़ कर 18,403 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.14% या 60 अंक गिर कर 42,077 पर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 430 अंक सुधरा। निफ्टी निचले स्तर से 120 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 300 अंक सुधरा।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) 2.23%, पावर ग्रिड 2.20%, आईसीआईसीआई (ICICI बैंक) 1.87% और भारती एयरटेल 1.62% तक चढ़ कर बंद हुए। भारती एयरटेल ने आज रिकॉर्ड स्तर छुआ। इसके अलावा फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शंस में चढ़ने वाले शेयरों में गुजरात गैस 6.04%, मुथुट फाइनेंस 3.01%, आईजीएल (IGL) 4.05% और यूनाइटेड स्पिरिट्स 2.75% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) 11.18%, एनसीसी (NCC) लिमिटेड 6.97%, मझगांव डॉक 4.87% और केईसी इंटरनेशनल (KEC) 4.95% तक चढ़ कर बंद हुए।फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस की आज सुस्त लिस्टिंग हुई। 368 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले एनएसई (NSE) पर 359.50 पर लिस्ट हुई। वहीं एनएमडीसी (NMDC) पर नतीजों का असर दिखा और शेयर 4.01% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।
वहीं बेहतर नतीजों से टायर शेयरों में तेजी दिखी। बालकृष्ण इंडस्ट्रीज 4.67% और अपोलो टायर्स 4.33% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। इसके अलावा गिरने वाले दूसरे शेयरों में एचडीएफसी (HDFC) लाइफ 1.10%, सिप्ला 0.95%, इंफो एज 4.73% और पोलीकैब इंडिया 2.61% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं नायका 9.24%, एस्टर डीएम हेल्थकेयर 6.13%, यूनियन बैंक 2.55% और विजया डायग्नोस्टिक 2.92% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 15 नवंबर, 2022)
Add comment